बीकानेर। वांच्छित मुलजिमों की धर पकड़ में जुटी एमपी कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ग्यारह वारंटी गिरफ्त में लिये । सीआई एमपी कॉलोनी सुरेश कंस्वा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर थाना पुलिस की टीम ने चौबीस घंटे के अंतराल में तीन वारंटियों ओमप्रकाश,राजुसिंह और मुलचन्द निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर गिरफतार कर कुल 11वारटीयों का निस्तारण जिसमें दो कुर्की गिरफतारी वारंट, आठ गिरफतारी वारंट व एक स्थायी वारंट का न्यायालय में पेश करवाकर निस्तारण करवाया। कार्यवाही टीम में साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल छगनलाल ,कांस्टेबल रवीन्द्र ज्याणी,गोमन्दरामऔर मनोज कुमार शामिलथे।

