बीकानेर। नोखा में फेवीक्विक के नाम पर नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ नोखा पुलिस को कॉपीराईट एक्ट के तहत कम्पनी मालिक ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। सेमिता लीगल एडवोकेट एण्ड सॉलिस्टिर नोएडा केसीनियरमैनेजर सत्यवीरसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वो पिडीलाईट इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अधिकृत है। 16 अक्टूबर को वो नोखाशहर का सर्वे किया तो पाया कि सदर बजार स्थित मैसर्स मनोजकुमार महेश कुमार पर हमारी शिकायतकर्ता कम्पनी पिडीलाईट इंडस्ट्रीजके उत्पाद फेवीक्विक नकली बेची जा रही है। सूचना के आधार पर नोखा पुलिस को मौके पर बुलाया। दुकान की तलाशी लेने पर फेवीक्विक के नकली 325 नग बरामद किए। जिन्हे नोखा पुलिस को सुपुर्द किया गया। नोखा पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट परमामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।

