

चूरू। चूरू के भालेरी थाना के जोड़ी गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने से युवक मौके पर ही बेहोश हो गया। परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में युवक को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि ताराचंद (35) का जमीन को लेकर काफी दिनों से अपने चाचा से विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर वह घर में बैठा था। तभी चचेरे भाई रणवीर ने घर में घुसकर ताराचंद पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट के बाद मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसे परिजन गंभीर हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया। भालेरी थानाधिकारी देवीसहाय ने बताया कि मारपीट के मामले में सोमवार दोपहर तक कोई भी रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं आई है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
