बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में मजदूरी कर घर जा रहे व्यक्ति का बाइक पर आए दो युवकमोबाइल छीन कर भाग गए। पीडि़त बरसिंहसर हाल पता चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर के पासनिवासी भागीरथ पुत्र लालुराम जाट ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट मेंबताया कि सात अक्टूबर की शाम को वह मजदूरी करके चौधरी कॉलोनी रोड नंबर पांच सेमोबाइल पर बात करता हुए घर जा रहा था, तभी पीछे से एक बाइक आई, जिस पर बाबूलालनायक व किशनलाल सवार थे। आरोपी झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

