बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर रिश्तेदारों द्वारा आपस में भिड़ जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में रहने वाले पूनमचंद पुरोहित ने रतनलाल, कमल किशोर, महेश, श्यामादेवी, रमेश, तेजकरण पुरोहित व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 सितम्बर की शाम को साढ़े चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके खरीद व कब्जेशुदा भूखण्ड पर आरोपियों ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। इस दौरान आरोपियों के हाथों में हथियार थे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उस पर तलवार, बर्छी, कुल्हाड़ी, लाठी और डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर विभिन्न जगहों पर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

