बीकानेर। विधानसभा चुनाव के चलते लगातार कार्रवाइयां की जा रही है। नोखा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके में अवैध रूप से बिक रही शराब को पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेेरासर गांव स्थित सरकारी शराब की दुकान से आबकारी विभाग की टीम ने शराब ठेके से 14 अंग्रेजी शराब की बोतल, 07 अधे, 70 पव्वें, 31 बोतल बियर, 24 केन पकडऩे के साथ ही सेल्समैन कालूराम व स्वरूपाराम को गिरफ्तार किया है।

