बीकानेर। एक महिला पटवारी पर आदेश के बावजूद चार्ज नहीं देना व रिकॉर्ड को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगा है। इस संबंध में जालवाली गिरदावर सुमन बारूपाल ने कालासर ग्राम पंचायत पटवारी कौशल्या चौधरी के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सुमन बारूपाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कालासर ग्राम पंचायत पटवारी कौशल्या चौधरी द्वारा आदेश के बावजूद चार्ज नहीं दिया गया एवं रिकॉर्ड को खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच एएसआई बाबूलाल कर रहे हैं।

