

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम मेगा हाईवे पर चैनपुरा-लधासर गांव के बीच पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य में जुटे मजदूर की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भतीजे बिहार के फतेहाबाद निवासी बाबूलाल की रिपोर्ट पर हाइड्रा मशीन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, बाबूलाल ने रिपोर्ट दी कि उसका चाचा रामेश्वर महतो (48) और 6 लोग चैनपुरा-लधासर के बीच पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य बुधवार को हो रहा था। पाइप उठाने वाली हाइड्रा मशीन के ड्राइवर हरीसिंह ने लापरवाही से मशीन को चलाकर रामेश्वर को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया और हरिसिंह ने मशीन को उसके ऊपर से निकाल दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां बीकानेर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
