बीकानेर। जमीन पर मालिकाना हक के लिए बेटों ने बहू व साले सहित माँ से मारपीट कर देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव सुरजनसर निवासी छगनीदेवी पत्नी पेमाराम बावरी ने इसी गांव में रहने वाले अपने बेटे किशनाराम और गणपत, किसनाराम की पत्नी रूकमा तथा रूकमा का भाई पप्पूराम बावरी निवासी बीदासर के खिलाफ आरोप लगाएं है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि गत 29 सितंबर 2023 को सुबह करीब 10 बजे आरोपी सुरजनसर की रोही में स्थित उसके खेत में अवैध ढंग से घुसे और परिवादिया के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

