बीकानेर। बीकासर गांव में मंगलवार रात्रि को अवैध रुप से चल रहे एकशराब ठेके को पकड़ा। सीओ संजय बोथरा के निर्देशन में नोखापुलिस और आबकारी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब ठेके से 32 पेटी शराब बरामद की गई है। साथ ही सेल्समैनका काम कर रहे एक युवक को भी पकड़ा गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि काफी दिनों से यह ठेका चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर इस अवैध शराब ठेके पर कार्रवाई की गई। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी गिरान्धी कोलायत निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल, सीओ बोथरा को सूचना मिली थी कि बीकासर गांव में अवैध रुप से शराब ठेका चल रहा है, जिसका कोई लाइसेंस यापरमिट नहीं है। पता चलने पर नोखा थाना पुलिस व आबकारी थाना पुलिस को कार्रवाई के भेजा गया। आबकारी सीआई दरिया सिंह केनेतृत्व में अवैध शराब ठेके पर रेड मारी गई, तो मौके पर विभिन्न ब्रांड की 32 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस को देखकर ठेके केअंदर से एक युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम महेंद्र सिंह बताया, जोवहां पर सेल्समैन का काम कर रहा था। इस अवैध ठेके का मालिक कौन है, पता किया जा रहा है। सीओ बोथरा ने बताया कि इस तरहके अवैध ठेकों को नहीं चलने दिया जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

