बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीर मील ने कार्रवाई करते हुए जमीन के झगड़े में दर्ज 420 के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। मील ने बताया कि सुरजनवासी के निवासी देवाराम पुत्र फुसाराम जाट तथा सीताराम पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ परिवादी जैसाराम पुत्र फुसाराम जाट ने जमीन के विवाद में अपने भाई व भतीजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाते हुए पिता की मृत्यु के बाद जमीन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया था। जांच में दोष प्रमाणित होने पर एसआई ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

