बीकानेर। बनी बनाई दीवार को तोडऩे व धमकी देने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सर्वोदय बस्ती हाल केंप कावनी निवासी धीरजसिंह ने तीन नामजद सहित कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना पांच अक्टूबर की है। परिवादी ने बताया कि कावनी में सोलर प्लांट की दीवान बनाने का ठेका ले रखा है। मांगीलाल, केवलराम, बाबूसिंह व कुछ अन्य लोगों ने उस दीवार को तोड़ दिया व मना करने पर पैसे मांगने लगे और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने वहां काम कर रही लेबर को भगा दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

