बीकानेर। जिले के बज्जू इलाके में फिरौती के लिये एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाने की वारदात में करीब सात माह से फरार अपराधी ने चार राज्यों में फरारी काटी,लेकिन आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। एसएचओ बज्जू रामकेश मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते फरवरी माह में सुभाष उर्फ सुभदयाल विश्नोई निवासी बज्जू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी रात्री को मुल्जिम सुनिल कुमार विश्नोई ने अपने साथियों तथा दो लड़कियों के साथ मिलकर उसको झांसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया तथा छोडऩे के बदले पन्द्रह लाख रुपये की फिरौती की राशि की मांग की थी तथा फिरोती के लिये उसके साथ मारपीट की। इस वारदात में बाद मुख्य आरोपी सुनिल कुमार पुत्र हरिकिशन विश्नोई फरार हो गया,जो फरार होने के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत मध्यप्रदेश में फरारी काटता रहा। गिरफ्त में आने के बाद अनिल विश्रोई का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला भी दर्ज है। आरोपी काफी शातिर व बदमाश प्रवृति का है ।

