बीकानेर। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पांचू थाना पुलिस की टीम ने शनिवार की रात इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की। एसएचओ पांचू सुभाषचन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी भंवरलाल पुत्र फताराम मेघवाल साधुणा का रहने वाला है। जिस पर नशा सप्लाई का संदेह होने के कारण पिछले काफी समय से नजर रखी जा रही थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

