राजस्थान में वोटिंग के 10 दिन बाद आएगा रिजल्ट:200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 23 नवंबर को मतदान, आचार संहिता लागू
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
राजस्थान में 20 जनवरी को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, उससे पहले सरकार का गठन होना और विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है। 2018 में राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आए थे।
वोटिंग के दस दिन बाद आयेगा परिणाम, आचार संहिता लागू

