

बीकानेर – श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर ने 67 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बोथरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगाशहर, बीकानेर में 3 से 7 अक्टूबर तक आयोजित अंडर 17 व 19 वर्ग टूर्नामेंट में आठ (स्वर्ण), छह (रजत) व सात (कांस्य) पदक के साथ बॉयज चैंपियन ट्रॉफी पर शानदार जीत दर्ज की।
अंडर-17 वर्ग में भरत सांखला, विशाल कोचर, जिग्नेश दैया, आदित्य चांडक, कृति फलोदिया एवं प्रियांशी सारडा ने (स्वर्ण) लक्ष्य वर्मा, प्रियांशी व खुशी गहलोत ने (रजत) मानस सुराणा, कनिष्का सोनी, चेतना परिहार, मेघा पुरोहित, मुक्ता बैद एवं माही खंडेलवाल ने (काँस्य) पदक जीता। अंडर-19 वर्ग में दिव्यन पारीक तथा आँचल बैद ने (स्वर्ण) प्राची अग्रवाल, नैतिका वर्मा, निकिता सारण ने (रजत) एवं रिद्धिमा डेलू ने (काँस्य) पदक जीता। इस अवसर पर शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने प्रतिभागियों की समूह खेल भावना एवं निरंतर एकाग्रता की सरहाना करते हुए कोच अनूप चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विजयी प्रयास को बनाए रखने हेतु बधाई व शुभकामनाएँ दी।

सीईओ सीमा जैन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अग्रिम सफलताओं के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।