


बीकानेर। मकान बेचने के नाम लाखों रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। परिवादी न्यू कोर्ट भवन के सामने, सदर थाने के समीप रहने वाले मदनसिंह राजपुरोहित ने सदर थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि विनोबा बस्ती निवासी सरला देवी पत्नी घनश्याम पंवार ने परिवादी को मकान बेचने के नाम पर आठ लाख रुपए तो ले लिए लेकिन मकान का इकरारनाम नहीं किया और रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक कोहरसिंह को सौंपी है।
