


बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में अपराधियों के खौफ से एक परिवार डरा हुआ है। भीनासर रामराज्य चौक में रहने वाले कारोबारी परिवारके एक-एक सदस्य को गायब करने, घर से बेदखल करने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार की महिला जेठीदेवी पत्नी इन्द्रचंद पुगलिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।उसने रिपोर्ट में बताया कि में अरुण माली व उसके बेटे, लक्ष्मण कुमार,शंकर जाट भीनासर,कालू माली पाबू चौक नोखा रोड गंगाशहर, नत्थू माली भीनासर, लालजी माली, शांतिलाल माली, प्रेम सिंघल, हरकुलीस, अर्जुन माली, बजरंग पुरोहित, जेठू माली 21 सितंबर की रात पौने दस बजे जबरन घर में आए।आरोपियों ने जबरन घर में घुसकरपुत्रवधु के साथ बदतमीजी की तथा सदस्यों के साथ मारपीट की। साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्यों को एक-एक करके गायब कर देने वघर से जबरन बेदखल करने की धमकी दी। आरोपियों की धमकियों से पूरा परिवार खौफजदा हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामलादर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
