


बीकानेर। रंजिश में मारपीट से घायल एक जने ने अस्पताल में भर्ती के दौरान पुलिस को दिए बयान के बाद एक नामजद सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव मोमासर में भादासर रोड पर वार्ड 7 का निवासी दौलतराम पुत्र बुधाराम सांसी ने दौराने ईलाज बयान दिया कि इसी गांव का धन्नाराम भांमू से 28 अगस्त को उसकी कोई बोलचाल हो गई थी। गुरूवार को वह अपने घर से बाहर निकला तो आरोपी सहित दो अन्य जनों ने रास्ता रोक कर उसके साथ लोहे के पाईप से मारपीट की। आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि उसे पिस्तौल दिखाई व गला घोंटने का प्रयास किया। तभी शोर सुनकर उसकी पत्नी व भाई भागकर आए तो आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ के सुपुर्द कर दी है।
