बीकानेर। चाचा- भतीजे ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है और थाने पहुंच कर 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव सुरजनसर निवासी मनफूल पुत्र गिरधारी जाट ने जिला करौली निवासी प्रेमसिंह पुत्र परमाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा ओमप्रकाश जाट के कार्य में हाथ बंटाता था। आरोपी और उसके चाचा का आपस में हिसाब किताब था और मेरे चाचा आरोपी की एक एलएंडटी मशीन भाड़ पर चलाने का काम करते थे। आरोपी ने किराया भुगतान करने पर 20 हजार की छूट देने की बात कही। मेरे चाचा के कहने पर परिवादी ने अपनी चैक बुक से आरोपी को 5 लाख रूपए का चैक दे दिया और आरोपी ने उस चैक को बैंक में भुगतान के लिए लगा दिया। जब भुगतान नहीं हुआ तो आरोपी ने परिवादी का अपहरण कर लिया और चाचा ने करौली आकर चैक के बदले पांच लाख रूपए भुगतान दे दिया। आरोपी ने चैक देने से भी मना कर दिया और धोखा देने की मंशा बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को दे दी है

