बीकानेर । विवाहिता ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने मे केस दर्ज करवाया है । पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी।संतान नहीं हुई तो ससुराल वाले उसके साथ नौकरानी जैसा बर्ताव करने लगे। बाद में सास ने ससुर के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। पांच माह पूर्व सास ने उसके साथ मारपीट की और ससुर ने जबरन दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने सास, ससुर और पति के खिलाफ गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच आरपीएस चंदनप्रकाश करेंगे।

