बीकानेर (नसं)। घरों में काम कर गुजारा करने वाली किशोरी संजना पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। अकस्मात् गिर जाने के बाद कांच से हाथ की नसें कट जाने के कारण उसके हाथ की अंगुलियों ने काम करना बंद कर दिया था । निजी अस्पताल एपेस में संजना केऑपरेशन के लिए बहुत पैसों की जरूरत थी ऐसे में समाजसेवा में अग्रणी संस्थान नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट किसी फरिश्ते की तरह सामने आया और ट्रस्ट के सदस्यों ने मिल कर धनराशि इक_ा कर संजना का ऑपरेशन करवाया जो की सफल रहा। नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट की संभागीय अध्यक्ष रेखा मोदी ने यह जानकारी देते हुएबताया कि इस पुनीत कार्य में टी.वी.एस. मोटर्स शोरूम के ऑनर सचिन तंवर का पूरा सहयोग रहा जिन्होनें अस्पताल के मैनेजमेंट से बात कर संजना का ऑपरेशन जल्द से जल्द करवाया। संजना एवं उसकी माताजी दोनों घरों में काम कर किसी तरह जीवन यापन करती हैं ऐसे में उसका यह बड़ा ऑपरेशन नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट के सद्प्रयासों से हुआ और जब तक संजना का ऑपरेशन चला तब तक रेखा मोदी, लक्की, आरती आदि अस्पतालमें मुस्तैद रहे।

