बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर आज अल सुबह एक ट्रैक्टर के पीछे बोरवेल पाइप से भरी ट्राली व बोरिंग मशीन पलट गई। महाजन से अर्जुनसर की और करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार अल सुबह करीब चार बजे महाजन से अर्जुनसर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली में बोरवेल के पाइप भरे हुए थे और उसके पीछे बोरिंग मशीन भी लगी हुई थी। अचानक से ट्रैक्टर के पीछे जुड़ी ट्रॉली व बोरिंग मशीन पलट गई। इस कारण पाइपों के ऊपर बैठे दो व्यक्ति नीचे जा गिरे।हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने दोनों लोगों को लूणकरणसर प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस लूणकरणसर अस्पताल पहुंची। मृतक और घायल हुए व्यक्ति के परिजनों को सूचना भेजी गई। इसके बाद उनके परिजन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

