बीकानेर। करंट की चपेट में आने से घायल कार्मिक की इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर जीएसएस पर धरने पर बैठ गए। दरअसल, मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां 22 सितम्बर को ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आने से कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां कार्मिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सुरेन्द्र बताया जा रहा है।उधर घायल कर्मी की मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने जीएसएस पर धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा राशि इनकी मांग है।

