बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के किसी भी पार्किंग स्थल आप अपना दुपहिया वाहन पार्क कर रहे हैं तो मात्र पांच रूपए चार्ज लगेगा। इससे पहले दस रुपए चार्ज लगता था। इस संबंध में पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के.सैनी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग के लिये नया टेंडर किया है। जिसमें दुपहिया वाहन को खड़ा करने के लिए पांच रुपए की पर्ची कटेगी। इसके अलावा फोर-व्हीलर वाहनों का अधिक शुल्क लगेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले संभागीय आयुक्त की निर्देशों पर निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसमें किसी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई तो दुबारा से संभागीय के साथ वार्ता कर नये सिरे से टेंडर प्रक्रिया की। जिसमें दुपहिया वाहनों के लिए पांच रुपए चार्ज रखा गया। उन्होंने बताया कि यह इसलिए करना पड़ा कि क्योंकि लोग यहां अव्यवस्थित तरीके से वाहन को खड़ा कर चले जाते थे, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। इसके अलावा वाहन चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए नया टेंडर निकालकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पीबीएम प्रशासन से पूरे नियमों के तहत इस टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया गया।

