बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने करमीसर रोड पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी विष्णु सियाग को गिरफ्तार किया है।
18 अगस्त को सायंकाल करमीसर रोड पर फायरिंग की वारदात हुई थी। बंगला नगर निवासी उमेश सियाग ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि दो बाइक पर सवार होकर आए विष्णु बिश्नोई, नरेन्द्र डेलू, अरुण भाट व एक अन्य ने उसे जान से मारने के लिए फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25,000 रुपए का इनाम रखा गया था। अभियुक्त आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, लूट, फायरिंग के पांच केस पुलिस थानों में दर्ज हैं।

