बीकानेर। फेसबुक के जरिये युवती को अपने प्रेमजाळ में फंसाने, शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल, मामला नागौर जिले का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पीडि़ता ने एक सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि फेसबुक के जरिए गांव इनाणा रहने वाले राजूराम पुत्र हनुमानराम जाट ने दोस्ती की, फिर उसे प्रेम जाल में फंसाया। इतना ही नहीं शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती करता रहा। पिछले चार-पांच सालों से दोस्ती के बहाने और जल्द ही शादी करने का कहकर दिखावटी रूप से सगाई का रिश्ता भी घर पर भिजवाया ताकि विश्वास में लेकर दबाव बना सके।फिर अपने साथ बाहर ले जाता और नागौर में भी कई होटलों और सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किए। ऐसे में आरोपी पिछले लम्बे समय तक देह शोषण करता रहा। इतना ही नहीं प्रेम प्रसंग की फोटोग्राफ ली और उसे वायरल करने का दबाव भी बना देह शोषण करता रहा।

