बीकानेर। स्थानीय सेंट विवेकानंद स्कूल में आज 67 वी जिला स्तरीय स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई।उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने इस का उद्घाटन किया इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल निधि गुप्ता भी साथ थी। सयोंजक और अकादमिक निदेशक नुपुल गुप्ता ने बताया की सत्रह और उन्नीस वर्ष वर्ग में लड़के और लड़कियों के सभी मुकाबले विद्यालय के तत्वावधान में होंगे।इस अवसर पर राजस्थान के गिने चुने विद्यालयों में ही स्थापित एस्ट्रोनॉमी लैब का भी इस विद्यालय में निरीक्षण किया जो जल्दी ही बच्चो के लिए शुरू होगी।

