बीकानेर। बॉर्डर पर बीएसएफ के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एएसआई बृजराज कुशवाहा का रविवार को उनके पैतृक गांव पुंडरी(मध्यप्रदेश) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की मारुति पोस्ट की है। गश्त के दौरान एएसआई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से पीबीएम रैफर कर दिया गया। पीबीएम हार्ट हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बीएसएफ के अधिकारी कुशवाहा की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव ले गए, जहां राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भिंड जिले विधायक संजीव सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के साथ 06 सिपाही, सरपंच वेदपाल और टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर से अमरीश, बीएसएफ के छह जवान समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए।

