बीकानेर। तस्करी में पंजाब व गुजरात का कनेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि गुजरात में शराब बंदी है तथा अधिकत्तर अवैध शराब की आपूर्ति पंजाब से ही हो रही है। ऐसे में तस्करी का मार्ग राजस्थान बन गया है। एक बार फिर पुलिस ने चैक पोस्ट पर एक ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की 301 पेटियां मिली। जिसको पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था।दरअसल, यह कार्रवाई साुदलशहर क्षेत्र में पतली चैक पोस्ट पर की गई है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें तिरपाल से ढकी 301 पेटी शराब बरामद हुई। बताया गया ट्रक नजर आने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही ट्रक को वापस पीछे करके भागना चाहा। इससे पुलिस को उन पर शक हो गया। पुलिस ने लदे माल के डॉक्यूमेंट्स मांगे तो ट्रक ड्राइवर और खलासी ने ट्रक में सेब लदी होने की बात कही। उन्होंने सेब की बिल्टी भी पेश की। आरोपियों ने बताया कि वे हिमाचल से सेब लेकर गुजरात की तरफ जा रहे हैं।

