बीकानेर। राजस्थान की चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर बावरियों की ढाणी के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने श्रवण सिंह सोडा, अंकुश चालिया, रवि कुमार, मुकेश कुमार व करणीसिंह उर्फ करणप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने दूधवाखारा पुलिस द्वारा लिए गए रिमांड के दौरान कई राज उगले। डकैती के बाद इन बदमाशों की श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रंजिश को लेकर दो व्यक्तियों का मर्डर करने का भी प्लान था। दूधवाखारा पुलिस ने पांच पिस्टल, 11 मैग्जीन और 54 जिंदा कारतूस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार संपत नेहरा और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर के साथ रह चुके श्रवण सोडा इनमें सबसे खतरनाक अपराधी है। जो हत्या की वारदात को भी अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ गुजरात के गांधी धाम, हरियाणा के रोहतक व बीकानेर के कई थानो में 20 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस के रिमांड नोट में आरोपियों ने कई राज उगले है।
दो व्यक्तियों के हत्या करने की बनाई योजना,बीकानेर पुलिस भी लाएगी प्रोडक्शन वारंट पर

