बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में एक बोलेरो व एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले सामने आए है। जहां पीबीएम अस्पताल परिसर से बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई तो कोठारी हॉस्पिटल के सामने से मोटरसाईकिल पार हो गई। दोनों वाहन मालिकों ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तारानगर पुलिस थाना क्षेत्र के उतरादा हरिजन मौहल्ला निवासी नंदू सिंह राजवी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 30 सितंबर को पीबीएम अस्पताल परिसर की पार्किंग से उसकी बोलेरो आरजे 32 यूए 1511 चोरी हो गई। परिवादी ने बताया कि उसने अपनी बोलेरो गाड़ी को पार्किंग में पार्क किया था। अपने पिताजी को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाकर वापस गाड़ी देखने आया तो गाड़ी पार्किंग में नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।वहीं, कोठारी हॉस्पिटल के सामने मोटरसाईकिल चोरी हो गई। विजयनगर तहसील के वीपीओ 40 जीबी निवासी कुलदीप सिंह ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें वह 29 सितंबर को दोपहर एक बजे अपने काम से डॉक्टर से मिलने गया था। उसने अपनी बाइक आरजे 13 एसएन 9268 कोठारी हॉस्पिटल के मैने गेट के बाई तरफ खड़ी की थी। जब वह डॉक्टर से मिलने के बाद तीन बजे वापस आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया।

