


अनूपगढ। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर मेडिकेटेड नशा और अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसआई भोलाराम ने गश्त के दौरान चक 17 पी रोही के पास एक व्यक्ति को अवैध रिवाल्वर और तीन जिंदा करतूत सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी से मौके पर कार को भी जब्त किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक लाइसेंस पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं जिनकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।एसएचओ ईश्वर जांगिड़ आरोपी सुलेमान उर्फ बबलू से मामले को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी राजेंद्र कुमार के निर्देशानुसार विशेष टीमों का गठन कर अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत एसआई भोलाराम अपनी टीम के साथ चक 17 पी रोही के पास गश्त कर रहे थे।गश्त के दौरान एक व्यक्ति कार में आता हुआ दिखाई दिया।आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया और उसने कार को यू टर्न कर भागने का प्रयास किया।पुलिस के जवानों के द्वारा आरोपी को पकड़ कर जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुलेमान उर्फ बबलू (34)पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी चक 18 एमडी पुलिस थाना नई मंडी घड़साना बताया।एसएचो जांगिड़ ने बताया कि जब आरोपी की कार की तलाशी ली गई तो उसे कार में एक अवैध रिवाल्वर और तीन चिंता कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास एक लाइसेंस शुदा पिस्तौल और 15 कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कार को भी जप्त कर लिया है। अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
