बीकानेर। धोखाधड़ी कर चार लाख रुपए हड़पने व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला करणीनगर निवासी जयसिंह यादव ने दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि गंगाशहर निवासी निलेश सेवग, बीकानेर निवासी क्रितिका चौधरी, जयपुर निवासी शारदा चौधरी व भीमसाना जिला चूरू निवासी दिनेश चौधरी ने षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी कर उससे चार लाख रुपए ले लिये व झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

