


बीकानेर। जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के डांडूसर गांव में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को डिटेन किया है। डांडूसर गांव निवासी 62 साल के मेश्वरलाल जाट 25 सितंबर की शाम साथियों के साथ हथाई करने के लिए घर से निकले थे। डांडूसर स्टैंड पर कुछ लोगों से उनकी बोलचाल हो गई। ग्रामीणों बीचबचाव किया। बाद में स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहुंचे लोगों ने रामेश्वरलाल पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में कराया गया जहां इलाज के दौरान बार की देर रात को उसने दम तोड़ दिया। रांमेश्वरलाल के पुत्र पेमाराम की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सुभाष उर्फ शुभकरण, करणीदान, हरीराम, हड़मानराम,भगवानराम, रामलाल ने उसके पिता के साथ मारपीट की और उन्हें गाड़ी से कुचल दिया। जामसर पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक की छानबीन में सामने आया है कि गांव के लोगों ने बैठकर शराब पी थी। उसके बाद झगड़ा हुआ और गुस्साए लोगों ने रामेश्वर को गाड़ी से टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में शुभकरण चारण और करणीदान चारण को डिटेन किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।