बीकानेर। एक माह के बाद अपने पीहर से कल ही ससुराल पहुंची एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दरअसल, मामला नापासर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां युवती ने पंखें से फंदा बनाकर उस पर झूल गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतका के पिता लूणकरनसर निवासी देवीलाल मेघवाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी लडक़ी का ससुराल लुणिया बड़ा बास नापासर में है। वह एक माह पीहर में रहने के बाद 26 सितम्बर को ही अपने ससुराल आई थी तथा उसके अगले दिन यानी 27 सितम्बर को ही उसके ससुराल से उसके पास फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

