


बीकानेर. पहला मामला सदर थाना इलाके का है। जहां पर रविवार को एक चिकित्सक के घर पर एसी ठीक करने गया मिस्त्री हादसे का शिकार हो गया। बुरी तरह से जख्मी हालत में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां देर रात को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी मिस्त्री जेश सादुलगंज कॉलोनी स्थित एक चिकित्सक के घर पर एसी ठीक करने गया था। एसी का परीक्षण करने के दौरान उसे पता चला कि एसी की गैस खत्म हो गई है। उसने उपकरण लगाया और एसी में गैस भरने लगा। अभी उसे ऐसा करते थोड़ी ही देर हुई थी कि अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। हादसेेमें मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देररात को उसकी मौत हो गई।
