बीकानेर। पशु चिकित्सक संघ कीओर से एनपीए की मांग कोलेकर सभी पशु चिकित्सकअनििश्चतकालीन अवकाश परहैं। संभागीय उपाध्यक्ष डॉ. कमलव्यास ने बताया कि मंगलवार कोडॉ. ओपी पडि़हार, डॉ. राजेशहर्ष, डॉ. गजेंद्र राजपुरोहित, डॉ.पूनम पुरी, डॉ. नईमुदीन व डॉ.आशीष जोशी आदि अधिकारियोंने विरोध प्रकट कर मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा है।वेटरनरी कॉलेज केटीचिंग स्टाफ के अध्यक्ष डॉ.बृज नंदन श्रृंगी ने धरना स्थलपर पहुंचकर समर्थन दिया तथाउन्होंने कहा कि पिछले 15 सालोंसे लंबित एनपीए की मांग जायजहै। पांचवे, छठे व सातवें वेतनआयोग की सिफारिश के बावजूदराज्य सरकार की हठधर्मिता केकारण एनपीए से वंचित कियाजा रहा है।

