

अजमेर शहर के चार थाना क्षेत्रों में बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चार-पांच लोगों से जेवरात उतरवा लिए। कोतवाली, रामगंज, अलवर गेट और क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। एसपी के आदेश पर शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। प
- Advertisement -
केस 1- फायसागर रोड कीर्ति नगर निवासी घनश्याम दास (65) अपनी गाड़ी से डिग्गी बाजार स्थित दुकान पर जा रहे थे। पीआर मार्ग स्थित जीपीओ के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनको रोक लिया। पुलिस की आईडी दिखा बदमाशों ने कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। एसपी साहब के आदेश हैं कि सबके जेवरात उतरवाकर जेब में रखवा लो। इसके बाद पीड़ित घनश्याम दोनों की बातों में आ गया और बदमाशों की ओर से दिए गए कागज में अपने सोने की चेन और अंगूठी उतार कर डाल दी।
बिहारीगंज निवासी रमाकांत मिश्रा के साथ हुई ठगी की वारदात, रामगंज थाने में दर्ज करवाई शिकायत।
इसी दौरान दोनों बदमाशों ने कागज बदलकर बुजुर्ग को पकड़ा दिया और वहां से फरार हो गए। बुजुर्ग ने कागज निकाल कर देखा तो सोने की चेन और अंगूठी नहीं थी। इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।
केस 2- बिहारीगंज निवासी रमाकांत मिश्रा अपनी पत्नी प्रभा मिश्रा को रेलवे हॉस्पिटल दिखाने के लिए गए थे। घर लौटते समय जॉसगंज क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को रुकवाया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि आगे चेकिंग चल रही है अपने गहने उतारकर जेब में रख लो।
पीड़ित रमाकांत ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस की आईडी भी दिखाई। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी प्रभा मिश्रा की चार चूड़ियां उतरवाई और उनके दिए कागज में डालकर रख ली। जब वह घर पहुंचे तो उन्हें कागज के अंदर उनकी चूड़ियां नहीं मिली सिर्फ उसमें एक नकली चूड़ी मिली। इसकी शिकायत उन्होंने रामगंज थाने में दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

केस 3- अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि धोलाभाटा निवासी महिला लता (60) अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश मिले और पुलिस की आगे चेकिंग होने का हवाला देकर सोने की चेन जिस पर पेंडल लगा हुआ था उतरवा लिया और लेकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर
दी है।
वहीं क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक से भी ठगी की वारदात सामने आई है। युवक ने थाने में शिकायत दी है कि बाइक सवार दो बदमाश अपने को पुलिसकर्मी बता उससे चेन और अंगूठी उतरवा कर एक कागज में रखवा लिए और लेकर फरार हो गए।
क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में युवक से जेवरात उतरवाने के बाद बदमाश फरार हो गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कोतवाली, रामगंज, अलवर गेट और क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल और अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी चेक कर रहे हैं।
सभी लोग सतर्क रहें
एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने मामले में कहा कि शहर के चार थाना क्षेत्र में कोतवाली, क्रिश्चियन गंज, अलवर गेट और रामगंज के अलग-अलग जगह से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। दो बदमाश पुलिस की आईडी दिखाकर और एसपी साहब के आदेश का हवाला देकर लोगों से जेवरात उतरवा रहे हैं। शहर वासियों से अपील है कि शहर में इस तरह गैंग सक्रिय हुई है। चेकिंग के कोई आदेश एसपी ने नहीं दिए हैं। सभी सतर्क रहें। मामले में DST और विभिन्न थानों पर टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।