


अनूपगढ। अनूपगढ़ पुलिस ने 2 दिन पहले वाहनों से बैटरी चोरी करने के मामले में आरोपी हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी की बैटरी खरीदने वाले आरोपी निर्मल सिंह को भी गिरफ्तार किया था। अनूपगढ़ पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के मुख्य आरोपी हरदीप सिंह से पूछताछ के दौरान चोरी किया हुआ एक इनवर्टर और 13 बैटरियां भी बरामद कर ली है।
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से वाहनों की बैटरी चोरी करने का मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने बैटरी चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन किया और चारों टीमों के द्वारा बैटरी चोरी गिरोह के मुख्य आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने डेढ़ दर्जन बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी हरदीप सिंह के कब्जे से एक इनवर्टर और 13 बैटरियां बरामद कर ली है। आरोपियों द्वारा चोरी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर दिया है।एसएचओ जांगिड़ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान भी पुलिस के द्वारा कर ली गई है। पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही अन्य फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।
