


बीकानेर। रामदेवरा मेले के लिए रोडवेज की ओर से मेला स्पेशल बसें चलाई गई हैं। इन बसों में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। ऐसे में अब महिला हो या पुरुष, 125 रुपए किराए में रामदेवरा जा सकेंगे। पुरुष यात्रियों को किराए में 50 फीसदी छूट पहली बार दी गई है। महिला व पुरुष यात्रियों को किराए में छूट के चलते इस बार यात्रीभार भी अच्छा है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीकानेर आगार ने रामदेवरा मेले के लिए अतिरिक्त बसें चलाई हैं। यह बसें यात्रियों की संख्या के अनुपात में घटती-बढ़ती रहेंगी।
महिला यात्रियों को किराए में 50 फीसदी छूट तो दी ही जा रही है, लेकिन रामदेवरा मेले में जाने वाले पुरुषों को भी 50 प्रतिशत किराए में छूट दी जाएगी। बीकानेर से रामदेवरा का किराया महिला-पुरुष दोनों से 125-125 रुपए वसूले जाएंगे। रामदेवरा के लिए स्पेशल मेला बसें 25 सितंबर तक चलाई जाएंगी। विदित रहे कि आम दिनों में बीकानेर से रामदेवरा के लिए रोडवेज बसों में 230 रुपए का किराया है। मेला स्पेशल बसों में महिला व पुरुषों से 125 रुपए ही लिए जाएंगे।
रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़

पोकरण (जैसलमेर) के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां भदावा मेला आज सुबह 4 बजे से विधिवत शुरू हो गया है। सुबह अभिषेक व आरती के साथ मेले की शुरूआत हुई। रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव की समाधि पर हर वर्ष भदावा शुक्ल पक्ष की द्वितीया से एकादशी तक मेले का आयोजन होता है। बीते 1 माह से रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। रक्षाबंधन के त्योहार के बाद श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई थी। एक अनुमान के अनुसार अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ श्रद्धालुओं की ओर से रविवार सुबह 3 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक कर चादर चढ़ाई गई और आरती कर मेले की विधिवत शुरूआत की गई। सुबह 8 बजे मंगला आरती के साथ समाधि पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया। बाबा रामदेव को 51 किलोग्राम चूरमे का भोग भी लगाया गया।