

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रहे फ्री पार्किंग सिस्टम पर अब विराम लग गया है। अब यहां पार्किंग पेड रहेगी। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसके लिए टैंडर कर दिए हैं। दोपहिया वाहनों के लिए पांच रूपए और चौपहिया के लिए 20 रुपए प्रति आठ घंटे पार्किंग चार्ज देना होगा।हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी का कहना है, पार्किंग का कांट्रेक्ट फाइनल हो चुका है। कार्यआदेश दे दिया है। फर्म के संचालक अब उन जगहों पर अपने इंतजाम, तारबंदी, सुरक्षा आदि बंदोबस्त कर रहे हैं जहां उन्हें स्टैंड अलॉट हुए हैं। मोटे तौर पर पूरे हॉस्पिटल परिसर में जहां भी मरीजों की आवाजाही है उन सभी जगहों पर स्टैंड बनाने का ठेका दिया है। फिलहाल यह सूची लगभग 20 स्टैंड की है।
इसलिए की गई थी फ्री पार्किंग
पीबीएम में फ्री पार्किंग व्यवस्था करने के पीछे भी कुछ व्यवस्थाएं जिम्मेदार थी। पहले यहां पार्किंग का ठेका था जिसका हॉस्पिटल प्रशासन के साथ विवाद होने के बाद कोर्ट से स्टे हो गया। इस स्टे के दौरान ठेकेदार जहां पार्किंग के पैसे वसूल रहा था लेकिन हॉस्पिटल को भुगतान नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं हॉस्पिटल के पास नया ठेका करने का अधिकार भी नहीं था। ऐसे में संभागीय आयुक्त बनकर आए पवन ने बीच का यह रास्ता निकालते हुए पार्किंग फ्री कर दी।

चोरियों पर लगेगा विराम
- Advertisement -
पीबीएम हॉस्पिटल बाइक चोरों के लिए सबसे सुरक्षित जगह हो चुकी है। बमुश्किल कोई दिन ऐसा जाता है जब यहां से बाइक चोरी नहीं होती हो। ऐसे में पार्किंग सुरक्षित होने से अब यहां चोरियां रुक सकेगी।