


जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान के इन दो सम्भागों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के इंदौर व उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के चलते जवाहर सागर बांध का जलस्तर 1301.60 फीट पहुंच गया है। पहले बारिश नहीं होने से किसानों की फसलें खराब हो गई तो अब फसलें पककर किसान के हाथ में आने वाली है तो लगातार बारिश से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में कोटा व उदयपुर सम्भाग में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगा।पिछले डेढ़ माह से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलों के उत्पादन में काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम में परिवर्तन हो रहा है और पिछले दिनों से लगातार हाड़ौती में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो चुकी है। अब मौसम विभाग की चेतावनी से किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। सम्भाग में कुछ स्थानों पर सोयाबीन की फसल पककर तैयार हो गई है और एक सप्ताह में कटाई शुरू हो जाएगी। बारिश से पकी फसल की फलिया फूलकर बिखर जाएगी। इसी तरह उड़द की कटाई शुरू हो चुकी है। नया उड़द मंडी में भी आने लग गया है। अगर बारिश लगातार जारी रही तो उड़द की फसल को भी काफी नुकसान होगा।
