बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है। आज की रिपोर्ट में चोरी के दो मामले सामने आए है। जिसमें चोरों ने एक मकान व एक शराब ठेले में सेंधमारी करते हुए सोना-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर लिये। मामला मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां कालु बास वार्ड नंबर 37 निवासी राजाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि वह किराये के मकान में रहता है। आठ सितंबर की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोना-चांदी के जेवरात व नकदी ले गए।चोरी का दूसरा मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में धुपालिया निवासी दानसिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 13 सितंबर को अज्ञात चोर उसकी शराब की दुकान से एक लाख पचास हजार रुपए चोरी कर ले गया। उसकी शराब की दुकान पट्टी पेड़ा रोड अंडर ब्रिज के पास है। जिसमें चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

