बीकानेर।नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा कस्बे की 21 वर्षीय युवती ने एक युवक के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि सिरसा के ग्राम चूडियांवाली निवासी राजवीर सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिये तथा जान से मारने की धमकी की। परिवादिया ने यह घटना 16 फरवरी 2021 को नवली गेट के पास होना बताया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

