नोखा। एक सनसनीखेज वारदात में कस्बे के रामपुरा बस्ती चुंगी चौकी के पास रायसर रोड नोखा निवासी एक नवयुवती ने अपने पिता केसाथ उपस्थित थाना होकर मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका राजवीरसिंह निवासी हाई स्कूल के पास, ग्राम चूडियांवाली तहसील वजिला सिरसा (हरियाणा) से सोशल मिडिया प्लेटफार्म इन्सटाग्राम वाट्सएप के जरिए सपर्क हुआ। 11 फरवरी 2021 को राजवीरसिंह कामेरे पास फोन आया और मुझे कहा कि मैं किसी काम से नोखा आया हूं आपसे मिलना चाहता हूँ तो प्रार्थिया सद्भाविक रूप से राजवीरसिंह से
मिलने नवलीगेट, नोखा चली गई वहां पर राजवीरसिंह अपने दो साथियों के साथ एक कार में बैठा हुआ था। राजवीरसिंह ने प्रार्थिया सेबातचीत करने के लिए कार में बिठा लिया और युवती को पीने के लिए ज्यूस जैसा पेय पदार्थ दिया जिसके पीते ही उसे कथित रूप सेबेहोशी आ गई। अगले दिन युवती की आंख खुली तो उसे बताया गया कि यह सिरसा हरियाणा में है। राजवीरसिंह व उसके साथियों ने कुछकागजों पर प्रार्थिया से नशे की हालत में डरा धमका कर साईन करवा लिये तथा मुल्जिमान ने कहा कि हमने शादी के कागजात तैयारकरवा लिये हैं। मुकदमे में आरोप लगाया गया कि मुल्जिमान युवती को नशे की हालत में रखते और उसे अलग अलग जगह ले जाकर कमरेमें बन्द रखते और प्रार्थिया को धमकी देते कि किसी को कुछ बताया तो जान से मारे बिना नहीं छोड़ेगे। 16 फरवरी 2021 को युवती किसीतरह रात्रि को मौका पाकर मुल्जिमान के चंगुल से निकल कर नोखा वापिस आ गई। तब मुल्जिमान ने युवती व उसके पिता को धमकी दीकि हमारे खिलाफ थाने में कार्यवाही करने की कोशिश की तो तुहें व तुहारे परिवार को जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। उस समय मुल्जिमानकी उक्त धमकी के कारण प्रार्थिया व उसके परिवार ने पुलिस थाना में कोई कार्यवाही नहीं की अब राजवीरसिंह पिछले कुछ दिनों से अपनेमोबाईल से हमें गाली गलौच करते हुए धमकियां दे रहा है कि मैं व मेरे साथी नोखा आकर तुझे व तेरी जवान बहिनों को जबरन उठाकर लेजाएंगे व आगे बेच देंगें ।
सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, युवक दोस्तों संग आया और नशीला पदार्थ पिलाकर युवती को ले गया

