

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के नाम और नंबर एलईडी स्क्रीन पर डिस्प्ले किए जाएंगे। जरूरत पडऩे पर मरीज उन्हें कॉल कर सकेंगे। कॉल रिसीव ना करें तो प्रिंसिपल या सुप्रीटेंडेंट से शिकायत कर सकेंगे। पीबीएम के सभी वार्ड और आउटडोर, इंक्वायरी, इमरजेंसी, ट्रोमा, हार्ट, बच्चा हॉस्पिटल, न्यूरो, यूरोलॉजी, मनोरोग, टीबी, ईएनटी, डेंटल, जिरिएट्रिक सेंटर ब्लड बैंक, सेंट्रल लैब सहित 40 स्थानों पर एलईडी लगाने की तैयारी की जा रही है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसके लिए एक कंपनी से दो साल के लिए एमओयू किया है। इस पर तीस लाख रुपए खर्च होंगे। दो साल तक एलईडी की ऑपरेशन और मेंटीनेंस का काम कंपनी करेगी। उसके बाद सभी एलईडी पीबीएम के सुपुर्द कर दी जाएंगी।एलईडी पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सुप्रीटेंडेंट, विभागाध्यक्ष के नाम और मोबाइल नंबर नजर आएंगे। इसके अलावा डे के अनुसार यूनिट हेड व उनके अधीन ड्यूटी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के नाम और नंबर भी होंगे। ड्यूटी स्टाफ के नाम और नंबर शिफ्ट के हिसाब से बदलते रहेंगे। वार्ड में किसी मरीज के इमरजेंसी है और डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ नहीं है तो अटेंडेंट एलईडी पर देखकर उन्हें कॉल कर सकेंगे। रेस्पॉन्स ना मिलने पर एचओडी, सुप्रीटेंडेंट या प्रिंसिपल से शिकायत की जा सकेगी।
