बीकानेर। छोटी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ती है और कई बार व्यक्ति जीवन से हाथ धो बैठता है। इसका दर्दनाक उदाहरण श्रीडूंगरगढ़ में रविवार शाम हुए हाइसों में सामने आया। यहां रविवार को हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में सफर कर रहा एक युवक चोटिल हो गया वहीं गांव हेमासर के पास पटरियां पार करते हुए दूसरा युवक इस ट्रेन की चपेट में आ गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव हेमासर निवासी 32 वर्षीय युवक कमलकिशोर पुत्र नंदलाल ब्रहाम्ण पटरियां पार कर रहा था, गांव के पास पटरियों की गोलाई में अचानक ट्रेन आ जाने वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई एवं इस संबध में मृतक के चाचा द्वारकाप्रसाद ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। इस घटना से पहले इसी ट्रेन में सादुलपुर से बीकानेर के लिए सफर कर रहा पिलानी निवासी युवक दीपांशु नरवाल भी चोटिल हो गया। दीपाशुं एडवेंचर करते हुए ट्रेन के गेट में पैर लटका कर बैठा था एवं श्रीडूंगरगढ़ का रेलवे स्टेशन आने पर उसका लटकता हुआ पैर प्लेटफार्म से टकरा गया। युवक के पैर में चोट आई एवं उसे एम्बुलैंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक के पैर में तीन टांके आए।

