


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इस सम्बंध में विभाग की और से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय,हल्दीराम भुजिया फैक्ट्री,नवलख फैक्ट्री,इण्डस्ट्रीयल एरिया बीछवाल के क्षेत्रों में, वहीं सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक फिल्टर प्लांट,कृषि विश्वविद्यालय,ऑडी मोर्टस,बीछवाल रोड़,ट्रांसपोर्ट नगर,चेतक क्षेत्रों में,दोपहर दो बजे से पांच बजे तक पाबू चौक,गांधी चौक,इंदिरा चौक,गंगाशहर मार्केट,चित्रा आईस फैक्ट्री,ओसवाल शमसान भूमि के क्षेत्रों में, शाम को साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक रिको इण्डस्ट्रीय एरिया के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
