बीकानेर। कार में रखा रसोई गैस सिलेंडर फट जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सिलेंडर में ब्लास्ट से युवक अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जल गया था। हादसा इतना भीषण था कि तेज धमाके के साथ कार की छत काफी दूर जा गिरी। आसपास के लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसा श्रीगंगानगर शहर के जस्सासिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के पीछे सोमवार को हुआ।सीट से चिपका रह गया हादसे के बाद जब आसपास के लोगों ने उसे संभाला तो वह जली हुई स्थिति में कार की सीट के साथ चिपका हुआ था। उसे बड़ी मुश्किल से लोगों व पुलिस की टीम ने कार की सीट से अलग किया। कार से निकालते समय उसका जला शव बिखर गया। हादसे के बाद कार के शीशे टूट कर इधर-उधर बिखर गए। आसपास के लोगों का कहना था कि हादसा पेट्रोल पंप के पीछे की तरफ अंदरूनी गली में हुआ। यदि किसी व्यस्त सडक़ पर कार रही होती तो आसपास के लोगों को जबरदस्त नुकसान हो सकता था। हादसे में कार का स्टीयरिंग और उसके आसपास का पूरा हिसा बिखर गया।
गैस सिलेंडर भरवाकर कर ला रहा था सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर न्यू चावला कॉलोनी में रहने वाला युवक संकेत बंसल (30) ऑनलाइन बिजसेन से जुड़ा हुआ था। वह सुबह करीब दस बजे कार से अपने घर के लिए रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए निकला था। वह रसोई गैस सिलेंडर भरवाकर लौट रहा था। कार में पीछे सिलेंडर रखा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। वहीं कार की छत भी दूर जा गिरी। संकेत को इतना समय नहीं मिल पाया कि वह कार से बाहर निकल सकता और वह बुरी तरह झुलस गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक का घर घटनास्थल के पास ही होने से सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर कार और युवक की हालत देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत

